रिपोर्ट आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
ड्यूटी कहे या इंसानियत एसडीएम राजीव निगम की प्रशंसा क्षेत्रवासी करते नहीं थक रहे हैं जैसा की विदित हो कुछ दिन पूर्व में झोलहू बाबा मिले में लगे झूले से एक बच्ची अज्ञात कारणों से लटक गई थी जो कभी चर्चा में रही। झूले से लटकी हुई बच्ची अर्पिता जो की दस वर्ष की है बिटिया की हिम्मत हौसला देखकर हर किसी के दांत खट्टे हो गए अगर जरा सी भी चूक होती तो अप्रिय घटना घट सकती थी लेकिन अर्पिता को सही सलामत उतार लिया गया था सूचना के बाद एसडीएम राजीव निगम ने झूले को बंद करवा दिया था।
अर्पिता की हिम्मत को देखते हुए एसडीएम राजीव निगम उसके आवास पर जा पहुंचे वहां अर्पिता के परिजनों से मुलाकात की मुलाकात के दौरान अर्पिता को कंबल ,गर्म कपड़े,चॉकलेट व नगद पुरस्कार देकर अर्पित के उज्जवल भविष्य की कामना की। अर्पिता के पिता ने एसडीएम राजीव निगम को बताया कि बिटिया का स्कूल में दाखिला नहीं है एसडीएम राजीव निगम ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी को फोन किया और बिटिया के एडमिशन की बात कही साथ ही परिजनों को समझाया की बिटिया को जरूर पढ़ाए।
ग्रामवासियों ने एसडीएम राजीव निगम की प्रशंसा की इसी दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि अफसर हो तो ऐसा।