रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
आज दिनांक 14,12,2024 दिन शनिवार को राम स्वरूप गंगा देवी सरस्वती शिशु मंदिर दातागंज बदायूं में विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया द्वारा विधायक निधि से निर्मित कक्ष का शिलापट का उद्घाटन व अनावरण फीता काट कर किया गया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पवर्चन के उपरांत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विद्यालय की छोटी छोटी छात्राओं ने सरस्वती बंधना व स्वागत गीत की प्रस्तुति की अतिथि परिचय प्राचार्य श्री दया राम सिंह द्वारा करवाया गया।विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ने बच्चो को आशीर्वचन व मार्ग दर्शन रूपी उद्धबोधन किया।उन्होंने भारतीय संस्कृति के संवाहक व प्रेरणा श्रोत के रूप में विद्यालय की भूमिका का महत्व बताया।
सुशंकारित शिक्षा के केंद्र के रूप में वर्णित किया।बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए।भविष्य निर्माता व कर्णधार व समग्र भारत की कल्पना को परिलक्षित किया।इस पुनीत अवसर पर दातागंज उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, सी, ओ, के के तिवारी ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दातागंज गौरव बिश्नोई प्रबन्धन समिति रामौतार गुप्ता ,व्यवस्थापक ,पल्लव गुप्ता कोषाध्यक्ष,विनोद अग्रवाल सदस्य,दिनेश चन्द्र गुप्ता सदस्य, प्राचार्य समस्त आचार्य व भैया बहिन उपस्थित रहे।