सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है, क्षेत्र की जनता ने लगातार दूसरी बार जिस विश्वास से मुझे अपना सहयोग दिया है, मैं भी अपने पूरे मनोयोग से इस क्षेत्र की उन्नति के लिए कार्य करके उनके विश्वास को कायम रखूंगा । सदर विधायक बृहस्पतिवार को नगर पंचायत में आयोजित प्रथम जन सुनवाई कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने जनता की जय से करते हुए कहा कि जब सब की जय होगी तभी भारत विश्व गुरु बनेगा, कहा कि इस विधान सभा को मैं अपनी मां मानता हूँ और माँ समझकर ही इसकी सेवा करता हूँ ।उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार से भी ज्यादा वोटों से जीत दिलाकर क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना कर्जदार बना दिया है, मैं भी उनके इस विश्वास को बनाये रखने का पूरा प्रयास करूंगा। कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है जिसके लिए वह पूरी लगन से कार्य करेंगे।उन्होंने लोगों से कहा कि गांव स्तर के आपसी झगड़े मिलजुलकर सुलझाने की कोशिश करें, कहा कि कार्यकर्ता भी क्षेत्र के विकास के कार्यों में सहयोग दें अगर किसी भी स्तर पर उनका कोई उत्पीड़न करता है तो मैं हमेशा उसके साथ खड़ा रहूंगा ।

उन्होंने जन सुनवाई को एक अच्छा प्रयास बताते हुए कहा कि लोगों की समस्या का अब यहीं निराकरण हो सकेगा उन्हें कहीं भी जाने की जरूरत नही है। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि राहुल वार्ष्णेय, डॉ0 लाखन सिंह, जयपाल दिवाकर ने भी संबोधित करते हुए जन सुनवाई को एक अच्छी पहल बताया कहा कि इससे मौके पर ही समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। इस मौके पर राकेश वार्ष्णेय, अनुज सक्सेना, अरबिन्द सिंह, सौरभ मिनोचा, राजीब कुमार जैकी, डॉ0 नंद किशोर वार्ष्णेय ,अनिल कुमार कैलाश गौर संजू गुप्ता अरिबन्द सिंह मनोज सिंह वार्ष्णेय, उषा वार्ष्णेय, हरीश चंद्र वार्ष्णेय ए0डी0ओ0 पंचायत रंजीत सिंह, एस0ओ0 प्रकाश सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed