रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
नीमगांव थाना क्षेत्र में सर्दी बढ़ते ही आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है रात गश्त को मुस्तैद कर दिया गया है शाम ढलते ही मोबाइल पुलिस बस्तियों में पेट्रोलिग कर असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है।
बीते दिनों थाना परिसर में हुई बैठक में पुलिस कर्मचारियों को यूटी सर्किल ऑफिसर/प्रभारी निरीक्षक ने निर्देश दिए थे कि सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ती हैं।
अराजक तत्व सक्रिय होकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि आमजन की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे।
यूटी सर्किल ऑफिसर शिवम् शुक्ला ने रात की गश्त को बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस नीमगांव थाना क्षेत्र में चौकन्नी हो गई है।
थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने रात की गश्त को बढ़ाया है,शाम से ही पुलिस सक्रिय हो जाती है बैंकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है,संदिग्ध दिखाई देने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर उनके पहचान पत्र को चेक किया जा रहा है,थानाध्यक्ष स्वयं पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर रहे हैं थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान पत्र नहीं दिखाने वाले व्यक्ति के स्वजनों से मोबाइल फोन पर बात भी करते हैं।