(बिजनौर) अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार के जनपद बिजनौर पहुंचने पर रिजर्व पुलिस लाइन के अतिथि गृह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, एडीजी द्वारा पुलिस लाइन बिजनौर में परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, पुलिस लाइन स्थित विभिन्न इकाइयों मेस, यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, बैरक, शस्त्रागार, पुलिस स्टोर, पुलिस लाइन के आवासीय परिसर, व्यायामशाला, R.O. प्लांट, अस्पताल आदि को चेक कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, राजकुमार द्वारा क्वार्टर गार्द/शस्त्रागार का निरीक्षण एवं अभिलेखों का अवलोकन किया गया, चांदपुर सर्किल के ग्राम प्रहरियों को बेल्ट, साफा, जर्सी आदि का वितरण किया गया, राजकुमार द्वारा पुलिस पेंशनर के साथ गोष्ठी कर पुलिस विभाग में उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया, एडीजी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया, कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान प्रचलित अभिलेखों के रखरखाव/अभिलेखों को अद्यावधिक किए जाने, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, एडीजी द्वारा जनपदीय प्रशिक्षण इकाई कक्ष (D.T.U) का लोकार्पण किया गया, राजकुमार द्वारा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में जनपद में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु यातायात पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, राजकुमार द्वारा पुलिस लाइन बिजनौर में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय समस्याओं एवं महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया |

बिजनौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed