रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
लखीमपुर खीरी में भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बीते शुक्रवार को खीरी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सीमा सुरक्षा बल व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नो मैंस लैंड से 5 किलोमीटर तथा 15 किलोमीटर अंदर की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने की रणनीति बनाई गई है आपको बता दें इसी क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के 39वी, 49वी, 70वी बटालियन का कार्य क्षेत्र आता है
। प्रशासन ने तय किया है कि दोनों देशों के सीमावर्ती जिले के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त सर्वे कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने अधिकारियों को एक माह के भीतर सीमा सुरक्षा बल के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया साथ ही खेती के लिए अतिक्रमित भूमि झोपड़ी मकान आदि की सूची तैयार करने को कहा है उन्होंने नए अतिक्रमण को भी रोकने पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है।
क्या सीमा क्षेत्र में थारू जनजाति के के लोगों को खेती के लिए मिली गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट की जमीनों पर बसी अवैध व्यावसायिक मंडियों पर भी खतरा मंडराता दिख रहा है।