रिपोर्ट:विनोद यादव

गोरखपुर।कैम्पियरगंज, ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बादशाहपुर में स्वामित्व वितरण कार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान प्रतिनिधि लालू यादव के द्वारा राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव के डीह की भूमि के कब्जा धारी दशरथ पासवान, एवं रामकृष्ण पासवान को स्वामित्व वितरण कार्ड दिया गया।जिसमें ग्राम सचिव पवन नायक, लेखपाल आदित्य कुमार के देखरेख में दिया गया।इस अवसर पर गांव के सफाई कर्मचारी शमसुद्दोहा, रामगनेश सहानी,विनोद कुमार, पंचायत सहायक सतेन्द्र कुमार यादव, पंचायत मित्र रविन्द्र यादव, शुभकरन यादव,जयकरन यादव टिकोरी,राम जी प्रसाद,अजीत यादव, अमित कुमार यादव, दशरथ पासवान पासवान, जोन्हा देवी, कुसुम देवी, लालचंद पासवान, जगदीश पासवान, विजय यादव, सुखराम यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed