रिपोर्ट:इमरान मलिक
हाथरस।आज मीडिया कॉन्फ्रेंस आयोजित कराई गई जिसमे गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा युवा प्रमुख समाज सेवी द्वारा बताया गया की 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को अर्पणा धाम मथुरा रोड़ पर फैशन शो , मेकअप आर्टिस, बेबी वॉक, व डांस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है , प्रतियोगिता का पोस्टर लॉच किया गया, और सभी से निवेदन किया गया की अधिक से अधिक बच्चें प्रतियोगिता में भाग ले अपना टैलेंट दिखाएं डांस प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में आयोजित कराई जाएगी जूनियर व सीनियर , गोपाल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जी ने कहा बच्चों को प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए प्रतियोगिताओं में भाग लेने से ही हमें आगे बड़ने का मौका मिलता है, इसी बीच गौरव शर्मा, लक्ष्मी माहौर, शिवानी शर्मा काजल अग्रवाल, रूपाली, नंदनी, नीरज पाराशर आदि उपस्थित रहे।