थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत हुई ट्रैक्टर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये चैकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी के गिरोह के 04 सदस्यो को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का 01 महिन्द्रा ट्रैक्टर बरामद
जनपद हाथरस के अलावा अलीगढ, एटा व अन्य जनपदो में चोरी की घटनाऐ कारित करते है ।
अवगत कराना है कि दिनांक 10.12.2024 को वादी श्री श्याम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी टीकरी खुर्द सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर सूचना दी कि दिनांक 08.12.2024 को समय करीब 21.00 बजे अपना ट्रैक्टर ट्रौला ग्राम के ही उमराव सिंह के स्पेलर के सामने खडा कर दिया था । जिसको अगली सुबह 05.00 बजे लेने पहुंचा तो ट्रैक्टर ट्रौला वहाँ नही था तलाश करने पर भी नही मिला । अज्ञात चोर द्वारा उसका ट्रैक्टर चोरी कर लिया है । वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ को निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में दिनांक 17/18.01.2025 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिकंद्राराऊ पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही मे चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए 04 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे से चोरी का 01 महिन्द्रा ट्रैक्टर बरामद हुआ है । अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
हाथरस से इमरान मलिक की रिपोर्ट