रिपोर्ट: संदीप कुमार
लखीमपुर खीरी में जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ सार्वजनिक व धार्मिक जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की अधिकारियो को निर्देश देते हैं तो वहीं अफसर की सुस्त कार्यप्राणाली के चलते सार्वजनिक व धार्मिक भूमि पर कब्जा करने से नहीं चूक रहे हैं दर असल पूरा मामला लखीमपुर खीरी के कस्बा खीरी के मोहल्ला सैयद वाडा तबेला में धार्मिक स्थल पर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने के मामले में प्रशासन लापरवाही दिखा रहा है।
बताया जा रहा हे कि मोहर्रम के दिनो मे डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल में स्वतः संज्ञान लेते हुए उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर टीम गठित की थी । बताया जाता है की राजस्व विभाग नगर पंचायत और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम ने अवैध कब्जा मुक्त कराया था जिस पर आसानी से वर्षों से चली आ रही रीति के तहत वहां पर ताज़िए रखें गये थे लेकिन उसके बाद फिर दबंगों ने उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया हे जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने एक बार फिर उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर डीएम को प्रार्थना पत्र दिया है।