रिपोर्ट चंद्र हास वर्मा
यम डी न्यूज
लखीमपुर खीरी। शनिवार को तहसील सभागार में ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी पत्रो का वितरण कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक व एसडीएम, तहसीलदार की देखरेख में संम्पन कराया गया जिसमें कुल 60 लोगों को घरौनी पत्र व कबंल दिया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को तहसील प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने तहसील सभागार में 60 लोगों को घरों के मालिकाना हक प्रपत्रो 10 वितरण व एक एक कबंल वितरण करते हुए जलपान भी कराया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने उपस्थित पात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को मालिकाना हक प्रदान करने के उद्देश्य से घर की जमीन का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए प्रपत्र 10 वितरण हो रहें हैं। ज्ञात हो विधानसभा धौरहरा में 10360 कुल प्रपत्रो के सापेक्ष शनिवार को तहसील ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 5325 प्रारुप वितरित किए गए।इस दौरान तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल,खण्ड विकास अधिकारी धौरहरा सुमित कुमार सिंह,नायब तहसीलदार फिरोजाबाद शंशाक शेखर मिश्रा सहित दर्जनों लेखपाल व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।