वॉइस ब्यूरो चीफ सचिन सिंह लखीमपुर खीरी
Up3105072262701SHN08112001
02nov2024Lmp001798
खीरी जनपद खीरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिदनिया गढ़ी के ग्राम में भूमाफिया का बोल बाला है जहां अवैध रूप से लगातार कब्जे किए जा रहे है। ग्राम पंचायत मिदनिया गढ़ी की महिला प्रधान अनुश्री जायसवाल व प्रधान पति मनोज जायसवाल अपनी ग्राम पंचायत मिदनिया गढ़ी के लिए लगातार कब्जे को लेकर लड़ाई लड़ती चली आ रहीं हैं भूमाफियो द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे और ग्राम पंचायत के हित के लिए वह हमेशा ग्राम वासियों के साथ खड़ी रहती हैं एक महिला होकर वह बड़ी ईमानदारी के साथ लगातार भूमाफियों से ग्राम वासियों के लिए निडर होकर लड़ती चली आ रही हैं। हाल ही कुछ महीना पहले ग्राम पंचायत मिदनिया गढ़ी में भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे किए गए थे। जिसमें तालाब, खाली पड़ी भूमि, नाले आदि को लेकर ग्राम प्रधान अनुश्री जायसवाल व प्रधान पति मनोज जायसवाल ने एसडीएम को ज्ञापन दिया था और ग्राम प्रधान ने कहा था कि ग्राम पंचायत की भूमि की निष्पक्ष जांच करा कर कब्जे की भूमि को मुक्त कराया जाए जिसके बाद एस डी एम की तरफ से कार्यवाही की गई, और अवैध कब्जे की भूमि को खाली करा कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने का काम किया गया था। इसके बाद अभी बीते दो दिनों पहले डीएम को एक शिकायती पत्र दिया गया था कि अभी भी कुछ जगहों पर भू माफियाओं का कब्जा है। जिसको संज्ञान में लेकर उसे पर कार्रवाई की मांग की गई थी। अब शहर लखीमपुर खीरी के श्रीराम मार्बल वालों का भी नाम अवैध कब्जे को लेकर सामने आ रहा है। ग्राम वासियों ने इस मामले की शिकायत ग्राम प्रधान अनुश्री जायसवाल से की है। ग्राम वासियों ने बताया कि श्रीराम मार्बल ने गाटा संख्या 203 वह 204 को खरीदा था जो ग्राम मिदनिया गढ़ी कोतवाली सदर लखीमपुर में आता है श्रीराम मार्बल ने गाटा संख्या 202 कब्रिस्तान की भूमि में है इसके अलावा अतिरिक भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है जो कि ग्राम पंचायत की कब्रिस्तान भूमि में है। श्रीराम मार्बल ने उस पर पक्का निर्माण कर लिया है जिस पर श्रीराम मार्बल में अपना गोदाम बना लिया है यह जानकारी ग्राम पंचायत की प्रधान को एक शिकायत पत्र के द्वारा ग्राम वासियों ने दी है और ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान अनुश्री जायसवाल से कब्रिस्तान की भूमि को कब्जे दारों से मुक्त कराने की विनती कही। ग्राम प्रधान व प्रधान पति ने ग्राम वासियों से कहा कि इस मामले की जानकारी हमने एस डी एम साहब को दे दी है। उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को ग्राम पंचायत मिदनिया गढ़ी की अवैध कब्जे वाली भूमि की पैमाइस कराई जाएगी। और जो दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।