वॉइस ब्यूरो चीफ सचिन सिंह लखीमपुर खीरी
Up3105072262701SHN08112001
02nov2024LMP001798
लखीमपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज स्थित उल्ल नदी पुल के पास निर्माणाधीन अस्पताल रॉयल केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लखनऊ की नारकोटिक्स टीम ने छापा मारा। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
नारकोटिक्स और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोपहर से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन इस बात की खबर किसी को नहीं लगी थी। बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बरामद किए हुए मादक पदार्थ को जिले से कहीं दूसरी जगह भेजने की तैयारी थी। मादक पदार्थ बाहर जा पाता इससे पहले को टीम ने छापेमारी कर दी।
टीम ने हॉस्पिटल के सभी कमरों की तलाशी ली, तो करोड़ों कीमत का मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ। इधर हॉस्पिटल संचालक खालिद मौके से फरार हो गया। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की टीम ने 900 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 करोड़ है। जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।