
मा० राज्यपाल उ०प्र० श्रीमती आनन्दी बेन पटेल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर
। मा० राज्यपाल उ०प्र० श्रीमती आनन्दी बेन पटेल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर०, पुलिस अधीक्षक डा० अभिषेक महाजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में रेस्ट हाउस सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग व अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी। मा० राज्यपाल उ०प्र० श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रो पर बच्चों का पंजीकरण अधिक से अधिक हो। गर्भवती महिलाओ एवं बच्चों का इलाज सरकारी अस्पताल में हो, निजी अस्पताल में इलाज न हो। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजनान्तर्गत 05 लाख तक का मुफत इलाज हो तथा समय से उसका भुगतान कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही टीबी मरीजो को गोद लिये गये लोगो द्वारा निरीक्षण कर प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।