बहुआयामी समाचार लखीमपुर खीरी संवाददाता संदीप कुमार
ID.no.Up3105872262701spk101996
Ref.no.07DEC2022LMP001369
लखीमपुर खीरी जनपद के ब्लाक कुम्भी मे तैनात अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी मनरेगा एपीओ मधुर गुप्ता का एंटी-करप्शन की टीम उन्हे घसीटते हुए लेकर जा रही है जो अपनी सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं इस मामले की जानकारी की गयी तो पता चला कि प्रधान प्रतिनिधि विपिन से रिश्वत के रुप में पैसे कि डिमांड की थी जिसके बाद प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी शिकायत एंटी-करप्शन में की तो शनिवार को टीम ब्लाक कुम्भी पहुंची ओर वहां अपना प्लान बनाया जिसके बाद प्रधान 50000 रुपये लेकर अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी मनरेगा मधुर गुप्ता के पास पहुंचे एंटी-करप्शन की टीम घूसखोर एपीओ के पास पहुंचकर गिरफ्तार कर घसीटते हुए गाड़ी तक ले जाती है ।
रिपोर्टर संदीप कुमार
ख़बरें व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 7054902896
