वाराणसी। दिनाक 22 मार्च को 21 रमज़ान उल मुबारक शहादत ए हज़रत मौला अली शेरे खुदा रदी. याद में अंजुमन जाफर्या दोसीपुर के कियादत में शहादत इमामे मौला अली रजी अल्लाह ताला का ताबूत और आलम में मौला अली हैदर अली के नारा बुलंद कर जुलूस निकाला गया शांति पूर्वक
हर साल की तरह इस वर्ष भी यादें मौला अली की शहादत पर अंजुमन जाफर्या दोसीपुरा की जानिब से आलम और तुरबत का जुलूस में नौहा खानी पड़ी और मातम कर याद किया गया मौला अली हैदर अली के सदायें गूंजती रही। अंजुमन जाफरिया अपने कदीमी रास्ते काजीपुरा मुरादानी गली से निकल कर बड़ी बाज़ार ,कमाल पूरा, छोहरा छमुहानी ,आरिफ की मस्जिद, धनेसरा चौराहा, हनुमान फाटक, तेल्याना, जलालीपुरा होते हुए सरैया इमाम बारगाह जुलूस को ढंडा किया इसमें जनरल सेक्रेटरी मेंहदी इमाम और सरपस्त हाजी रज्जक मोतावल्ली गुलजार रिज़वान लोग मौजूद रहे और थाना जैतपुरा एस एच ओ और सरैया चौकी प्रभारी एवम अन्य पुलिस प्रशासन मौजूद रहे एवम समाज सेवा सोसायटी उत्तर प्रदेश जिला वाराणसी के वैलियंटर भी मौजूद रहे।
सलीम जावेद वाराणसी की रिपोर्ट







