रिपोर्टर नौशाद मलिक
—‐—-‐———-
आपको बता दें पूरा मामला स्योहारा के नूरपुर मार्ग का हे जहां पर कांठ के गांव महमूदपुर से पिंटू की बारात नूरपुर रोड स्थित वेंकट हाल में आई थी जहां पर कुछ दोस्त रोड पर खड़े हुए थे नूरपुर की और से आ रहे तेज़ गति से अज्ञात वाहन ने पिंटू को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसके साथी उसको सीएचसी ले गए जहां पर पिंटू को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।