अजीतमल,औरैया जिले में कार्यरत कम्पनी हेतवी कन्टर्क्सन लिमेटेड ने जिले अजीतमल,अछल्दा,भाग्यनगर,औरैया ब्लाकों के साथ प्रमुख कार्यालय आवास विकास पर काउन्टर लगाकर शर्बत वह डन्डा जल आगुन्तक राहगीरों को पिलाया जिससे कि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।
जिले में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में टंकी बनाने का काम रही गुजरात की हेतवी कन्टर्क्सन इन्डिया लिमिटेड कम्पनी के ईन्जीनिर व सुपरवाइजरों ने मिलकर शर्बत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें एजूकेटिव ईन्जीनिर अभिषेक द्विवेदी, अभिषेक बंन्सल,विपिन प्रजापति, कृष्ण कुमार,समेत दर्जनों लोगों ने मुहिम चलाकर गर्मी के दिनों में जगह जगह शर्बत वितरण चलता रहेगा।जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिल सके

रिपोर्ट- गुरदीप सिंह औरैया संवाददाता मो9690724794

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image