कोई भी विधुत उपभोक्ता बिजली चोरी ना करे।

समय से जमा करे अपने घर का बकाया बिल,बने जिम्मेदार नागरिक -अधिशासी अभियंता विनोद कुमार गंगवार

स्योहारा/धामपुर विधूत उपखण्ड द्वितीय का कार्यभार जबसे अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने संभाला

रिपोर्टर नौशाद मलिक
—‐—-‐——-

तब से बिजली में काफी सुधार हुआ है।
आपको बताते चले की विनोद कुमार गंगवार एक नेक दिल व कुशल व्यवहार के व्यक्ति है।
अभी उन्हें चार्ज संभाले हुए लगभग कुछ ही महीने हुए है मगर अपने कुशल व्यवहार और अपने अच्छे कार्य करने से विधुत उपभोगताओं के दिलो में बहुत जल्द जगह बना ली है।
बही उन्होंने अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये है कि अगर कोई भी उपभोगता अपनी विधुत से संबंधित समस्या लेकर आता है तो उनकी समस्या विन्रमता पूर्वक सुने ओर उनके प्राथना पत्र पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए जो भी उनकी जायज समस्या है उसको जल्द से जल्द सही करके समाधान किया जाय।
तो बही विनोद कुमार गंगवार ने भी अपने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि कोई भी उपभोक्ता बिजली चोरी ना करे अगर कोई विधुत चोरी करते पकड़ा पाया गया तो उस पर विभागीय कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सभी उपभोक्ता अपने घर का बिल समय से जमा कर जिम्मेदार नागरिक बने।
आगे उन्होंने अपने उपभोक्ताओं से यह भी कहा है कि अगर किसी को भी बिजली से संबंधित कोई भी समस्या है तो बह सुबह से शाम तक ऑफिस समय मे मुझसे सीधे आकर मिल सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image