रिपोर्टर नौशाद शाहिद
मंडावर क्षेत्र के गांव दयालवाला में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिसमे लगभग 210 छात्र – छात्रा शिक्षा ग्रहण करते है..विद्यालय में शिक्षक की कमी के कारण यह बच्चे ठीक से पढ़ नहीं पाते है।

सोमवार को ग्राम प्रधान लाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य मीनू वाल्मीकि, ग्राम पंचायत बादशाहपुर प्रधान कविता, ग्राम पंचायत फज़लपुर से ग्राम प्रधान अंकुल कुमार, ग्राम प्रधान खुर्शीदा ग्राम पंचायत सैफपुर खादर व ग्राम प्रधान अंशु देवी ग्राम पंचायत कुंवरपुर चतर भोज उर्फ कोहरपुर ने मिलकर जिलाधिकारी महोदया बिजनौर को एक ज्ञापन दिया। जिसमे दयालवाला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापको की संख्या बढ़ाने व विद्यालय को 10 वी से 12 वी तक हो जाये ज्ञापन में अन्य विद्यालयों में 10-15 बच्चों पर 5- 5 शिक्षक तैनात है। सरकारी विद्यालय में अधिकतर गरीब बच्चे ही शिक्षा ग्रहण करने आते है।की हमें अच्छी शिक्षा मिल सके पर होता उसका उल्टा है।क्योंकि इन सरकारी विद्यालयों में अध्यापक /अध्यापिकाए मौजूद ना होने से पढ़ाई पर प्रभाव पड़ता है।