रिपोर्टर नौशाद शाहिद
-‐———————
स्योहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत काठ रोड पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा श्यामाबाद मंदिर के सामने उस समय हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में घायल युवक को गंभीर अवस्था में मुरादाबाद रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। पुराना धामपुर, थाना धामपुर निवासी मोनू सैनी (25) पुत्र रामचंद्र और अमित कुमार (23) पुत्र कुमरपाल सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर स्योहारा की ओर जा रहे थे। श्यामाबाद मंदिर के समीप सामने से आ रही बाइक, जिस पर गांव सुल्तानपुर, थाना स्योहारा निवासी राहुल (18) पुत्र सत्येंद्र सवार था, उनसे टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोनू और अमित को मृत घोषित कर दिया। घायल राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही स्योहारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के पहुंचने पर पंचनामा भरने की प्रक्रिया की जाएगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि कांठ रोड पर तेज रफ्तार और अंधाधुंध वाहन संचालन आए दिन हादसों को दावत दे रहा है।