रिपोर्टर नौशाद शाहिद

धामपुर। आर एसएम कॉलेज तिराहा से मुरादाबाद को जाने वाले मार्ग पर स्थित न्यू धामपुर सिटी कॉलोनी में आयोजित सामूहिक सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा और भजन उच्चारण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु परिवारों ने भगवान राम बजरंगबली हनुमान और विभिन्न देवी देवताओं के चरणों में भजनों और जयकारों के माध्यम से श्रद्धा भावना प्रदर्शित की कार्यक्रम में आयोजित सम्मान समारोह के अंतर्गत संकट मोचन श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम के महंत राहुल अग्रवाल जी महाराज तथा प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा वाचक आचार्य पंडित गौरव कृष्ण भारद्वाज जी महाराज और कॉलोनी निवासी समाजसेवी संजय कुमार शर्मा को उनके द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में दिए जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए जयकारों के बीच शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ऐश्वर्या पंडित द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन ने धूम मचा दी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान बॉबी को भी सामूहिक जय जयकार के बीच विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

न्यू धामपुर सिटी कॉलोनी स्थित शर्मा भवन पर आयोजित इस विशाल कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया जिसके मुख्य यजमान कॉलोनी के प्रसिद्ध समाजसेवी संजय कुमार शर्मा अनुभा रानी शर्मा दुर्गेश शर्मा ऐश्वर्या पंडित एवं वैभव पंडित रहे जिन्होंने पूर्ण श्रद्धा भावना के साथ पूजन कार्यक्रम में सहभागिता की ।इस अवसर पर नगर की अग्रणी धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत भक्ति प्रचार मंडल की ओर से महंत राहुल अग्रवाल जी महाराज के संरक्षण एवं संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल महासचिव सुनील कुमार तथा कोषाध्यक्ष मनोज कुमार रस्तोगी के निर्देशन में रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें धामपुर के प्रसिद्ध पुरोहित एवं श्रीमद् भागवत कथा वाचक आचार्य पंडित गौरव कृष्ण भारद्वाज जी महाराज तथा पंडित माधव कृष्ण भारद्वाज ने सुंदरकांड के दोहों एवं चौपाइयों की संगीत मय प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम स्थल को भक्ति मय बना दिया। इसके अतिरिक्त राम प्रकाश वर्मा प्रवेश कुमार मिश्रा प्रीतम सिंह सैनी आदि ने विभिन्न भजनों एवं पारंपरिक जयकारों के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं बाबा बजरंगबली के चरणों में श्रद्धा भावना प्रदर्शित की कार्यक्रम में शर्मा परिवार की लाडली बिटिया ऐश्वर्या पंडित द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन ने न केवल धूम मचा दी बल्कि उपस्थित श्रद्धालुओं ने तालियो की गड़गड़ाहट एवं जयकारों के बीच उनकी प्रस्तुति को भरपूर प्रोत्साहन एवं सम्मान भी प्रदान किया। इस मौके पर महिला मंडल की ओर से सरोज देवी इंदिरा देवी अदिति रानी अनीता रानी प्रिया रानी अंजली देवी मीनल रानी यशोदा देवी चंचल रानी गुंजन देवी मोनिका रानी राजबाला देवी श्वेता रानी शशि वाला शर्मिला देवी कल्पना रानी राधा रानी शारदा देवी राजेश्वरी देवी बीना मेहरोत्रा दिलीप रानी श्वेता मेहरोत्रा आदि ने सामूहिक भजन उच्चारण कार्यक्रम की प्रस्तुतियों में अपना योगदान दिया कार्यक्रम की सफलता में समाजसेवी आनंद सिंह अमर नाथ मेहरोत्रा रितेश मेहरोत्रा सतीश कुमार प्रदीप कुमार सुनील कुमार संजय कुमार राजीव चौहान सरदार मनप्रीत सिंह बॉबी आदि अनेक श्रद्धालु परिवारों का समर्पित योगदान रहा कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती सम्मान समारोह तथा भंडारे से किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु परिवारों ने प्रसाद ग्रहण किया अंत में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संजय कुमार शर्मा अनुभा शर्मा दुर्गेश शर्मा ने सभी श्रद्धालु परिवारों और अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image