आज दिनांक 07.04.2025 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीवी नाथ सिन्हा कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में एक सादा समारोह में 01 पुलिसकर्मी को राष्ट्रपति पदक मिलने पर समान किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे । अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले पुलिसकर्मी मु0आ0 स0पु0 श्री मोहन गोपाल उपाध्याय पुलिस विभाग में कुशलतापूर्वक अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुये अपनी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए ।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मी द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के अनुभव को विस्तार से साझा किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियो से उनके पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के अनुभवों को साझा करते हुए उनके आगामी जीवन की सुख शांति से व्यतीत किए जाने की कामना करते हुए, सकुशल सेवानिवृत होने पर बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि आपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग को दिया जिसके लिए पुलिस विभाग हमेशा आपका ऋणी रहेगा । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा कहा गया कि पुलिस के अलावा भी अगर उनकी कोई समस्या हो, तो बेझिझक फोन के माध्यम से अथवा कार्यालय में आकर उन्हें अवगत कराएं ।

उनकी समस्याओं का यथार्थ संभव निदान का प्रयास किया जाएगा । साथ ही सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों से सेवानिवृत होने के बाद भी विभाग से जुडे रहने तथा स्वस्थ रहने हेतु अपने आप को व्यस्त रखने एवं नियमित दिनचर्या का पालन करने हेतु अनुरोध किया और कहा कि प्रसन्नता पूर्वक अपने जीवन को आगे बढ़ाएं । इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी के परिजनों के ऐसे अवसर पर आगमन का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया । अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मी को माल्यार्पण कर शॉल, प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई ।

एम डी न्यूज के लिए हाथरस से ओमप्रकाश पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image