रिपोर्टर नौशाद मलिक

कार्यक्रम के संयोजक पियुष रस्तौगी ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया ।
खंड विकास कार्यालय के सभागार मे आयुष्मान ब्लड बैंक द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन भाजपा के स्थापना दिवस पर किया । कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक डायरेक्टर प्रियंकर राणा व ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने फीता काट कर किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नीरज राणा तथा संचालन पत्रकार अश्मनी विश्नोई ने किया ।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रियंकर राणा ने कहा कि रक्त दान महादान है प्रति तीन महा मे रक्त दान करना चाहिए । आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी के जीवन को बचाता है । इस दौरान कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान, डाक्टर विनित देवरा,मनोज भनागर,प्रियुष रस्तौगी,नीरज राणा ,डाक्टर खजान ने सम्बोधित कियि ।
इस दौरान ब्लड देने वाले रक्तदाताओं को प्रणाम पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया ।
इस दौरान चंदकांत त्यागी,रितिक चौहान,उत्कर्ष अग्रवाल,प्रमोद बाल्मिकी, हरिओम गुर्जर हैरी,विकास चौहान,पारस वर्मा,साजन चौहान आदि ने रक्त दान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image