रिपोर्टर नौशाद मलिक
हालात सीरियस। स्योहारा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम पीतथापुर निवासी शीतल पुत्री भीम सिंह ने गृह कलेश से तंग आकर गुस्से में तेजाब पी लिया।

जिसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। स्वास्थ्य केंद्र से स्थिति चिंताजनक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, परंतु उसके परिजन एक स्थानीय क्लीनिक में उसको ले आए। जहां पर उसका पति महेश पुत्र हेतराम, शीतल माता, लज्जावती पत्नी भीम सिंह,बहन कुमारी सानू, पुत्र नकुल कुमार आदि मौजूद हैं।