मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर। अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत। प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर सुभाष बाबू अत्री के कुशल नेतृत्त्व मे आज थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर व टयूबैल से तार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को
थाना मंसूरपुर पुलिस ने पुरबालियान के पास संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध गाडी आते हुए दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया गया, चालक द्वारा गाडी को न रोकते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा गाडी का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम ने भी अपने आप को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया तथा पांच अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र,दो तंमचे दो खोका कारतूस व दो जिन्दा कारतूस एक होण्डा अमेज कार, ट्रांसफार्मर के उपकरण व 80 हजार रूपये नगद बरामद किये गये।थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपने नाम अर्जुन पुत्र सुरेश निवासी ग्राम वहलना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। व जानू उर्फ जान मोहम्मद पुत्र अख्तर निवासी बाडे वाली गली श्यामनगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ। व मोनू उर्फ मनोज पुत्र हरीचन्द निवासी ग्राम मदारपुर थाना सरधना जिला मेरठ। अनिस पुत्र सलीम निवासी समरगार्डन 60 फुटा रोड थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ बताया। अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
