लखीमपुर खीरी से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। वन अधिकारियों एवं कर्मचारी के प्रयास से पकड़ी गई आदमखोर बाघिन की सूचना मिलने पर चीफ लखनऊ मंडल रेणू सिंह घटनास्थल का दौरा दिए दिशा निर्देश सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच कर रेनू सिंह जांच पड़ताल वन अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वहां पर मौजूद एक शावक को जल्द से जल्द पकड़ा जाये इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी संजय विश्वल व क्षेत्रिय वन अधिकारी मोहम्मदी निर्भय प्रताप शाही सहित उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राम नरेश वर्मा , सुरेंद्र पाल गौतम ,wwf से दबीर हसन , वन दरोगा मोहम्मद उमर, विजय सिंह , माया प्रकाश, रोहित श्रीवास्तव, , मित्र पाल सिंह तोमर, प्रज्ज्वल कुमार, अखिलेश सिंह , पंकज कुमार , वन रक्षक नरेंद्र वर्मा आदि व सुरक्षा वाचर सचिन ,देवेंद्र सहित मोहम्मदी रेंज का समस्त स्टाफ ने मिलकर ऑपरेशन की सफल बनाया घटनास्थल पर मौजूद चीफ लखनऊ मंडल रेणू सिंह के साथ वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण
