मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोट।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत एवं प्रभारी निरीक्षक भोपा उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व में आज थाना भोपा पुलिस द्वारा लूट व चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 चोर लूटेरे अभियुक्तों को गंगनहर पटरी पर माजरा मोजा के सामने वाली पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा 01 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गया 21 किलोग्राम तांबे का तार, 01 बैट्री, चोरी किये गये 2250/- रूपये, कॉपर का तार व अवैध शस्त्र बरामद किये गये।अभियुक्तों द्वारा राजमहल बैंकट हाल , बेलडा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर से चौकीदार को बंधक बनाकर जनरेटर से तांबे का तार, बैट्री व अन्य सामान लूट लिया था तथा ग्राम नन्हेडी थानाक्षेत्र भोपा के मन्दिर के दानपात्र से रूपये चोरी की घटना कारित की गयी थी। पुलिस द्वारा पुछताछ मे अभियुक्तों ने अपना वरदान पुत्र कुंवरपाल निवासी बेलडा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।व
विशाल पुत्र प्रवीन निवासी बेलडा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।व रोहित पुत्र रविन्द्र निवासी बेलडा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।व 01 बाल अपचारी।थाना भोपा पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

