, बदमाश वीरभान गांव बेगमपुर मुरादाबाद निवासीबिजनौर। नहर में कार गिरने के बाद भाग निकले दूसरे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उधर, बदमाशों का पीछा करते हुए शुक्रवार की शाम नहर में करंट लगने से हुई सिपाही की मौत से विभाग में शोक छाया रहा। शनिवार की सुबह शहीद पुलिस कर्मी के शव को पुलिसकर्मियों से शोक सलामी दी।शनिवार की सुबह पांच बजे पुलिस ने नहर पटरी पर बदमाश की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली जा लगी। पुलिस ने घायल हुए बदमाश वीरभान उर्फ वीरु निवासी गांव बेगमपुर थाना कांठ मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया।जबकि वीरभान का साथी नीरज निवासी गांव झाल बिजनौर शुक्रवार की शाम ही पकड़ लिया गया था। बता दें कि उक्त दोनों आरोपियों ने नगीना रोड चक्कर चौराहे के पास एक ट्रक चालक के साथ मारपीट की थी, इसके बाद फायरिंग करते हुए कार में सवार होकर भाग निकले फायरिंग होती देख डायल 112 की गाड़ियों ने पीछा किया।गांव सालमाबाद के पास बदमाशों की कार खंभे को टक्कर मारकर नहर में जा गिरी थी। उधर, पीआरवी पर तैनात सिपाही मनो कुमार निवासी गांव हेवा बागपत और गंगाराम ने भी नहर में छलांग लगा दी। तभी टूटकर गिरे बिजली के तार की वजह से पानी में करंट दौड़ गया। करंट लगने की वजह से सिपाही मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी।वहीं सिपाही गंगाराम घायल हुआ। इसी बीच पुलिस ने बदमाशों की कार को नहर से निकलवाया और एक आरोपी नीरज निवासी झाल को कुछ देर बाद ही पकड़ लिया था जबकि वीरभान उर्फ वीरु भाग निकला था। अब वीरभान को शनिवार की सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।फायरिंग करते हुए भागने के मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ पीआरवी पर तैनात सिपाही जर्रार हुसैन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं वीरभान के खिलाफ एकऔर केस मुठभेड़ के दौरान फायरिंग करने का दर्ज किया गया। वीरभान के पास से तमंचा बरामद किया गया है।Boxहेवा गांव में मृतक सिपाही मनोज को मुखाग्नि देता बेटा क्रियांश। सिपाही के शव को दी शोक सलामी रात में ही पोस्टमार्टम होने के बाद शनिवार की सुबह सिपाही मनोज के शव को पुलिस लाइन में लाया गया। जहां सदर विधायक सूचि मौसम चौधरी, भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी, एसपी अभिषेक झा और अन्य पुलिस अफसरों ने पुष्प चक्र अर्पित किया। वहीं पुलिसकर्मियों ने शोक सलामी दी। इसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,ग्राम प्रधान भी रह चुका है बदमाश नीरजबिजनौर। पुलिस की पकड़ में आया बदमाश नीरज अपने गांव झाल का प्रधान भी रह चुका है। जोकि हीमपुर दीपा थाने का यू हिस्ट्रीशीटर भी है। नीरज पर बिजनौर ही नहीं बल्कि आस पास के जनपदों में भी लूट और हत्या समेत बीस से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। नीरज का दूसरा साथी वीरभान शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा है। साथ ही इनके दो साथियों मनीष और राजवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि 16 मई को नीरज के अन्य साथी धीर सिंह निवासी सिरकड़ी सहारनपुर की एक मामले में जमानत हुई थी। इसी जमानत की खुशी में शाम को सभी ने नीरज के किराए के घर पर बैठकर शराब पी। दो साथियों को उसने बस में बैठाकर भेज दिया था। धीर सिंह के वकील को भी नगीना छोड़कर आया। इसके बाद नीरज का ट्रक ड्राइवर से झगड़ा हुआ, जिसके बाद फायरिंग करते हुए आरोपी फरार हो गए थे।उधर, हिस्ट्रीशीटर नीरज के इस तरह से उत्पात मचाने पर थाना हीमपुर दीपा पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि हीमपुर दीपा थानाध्यक्ष को एसपी ने खूब फटकारा है। क्योंकि हिस्ट्रीशीटर की लगातार निगरानी करना जरूरी होता है।

