क्रिकेट में येलो हाउस की टीम जीतीविभिन्न गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभाबिजनौर। बिजनौर पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियां का आयोजन कराया गया। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों का जूनियर इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई। क्रिकेट प्रतियोगिता में येलो हाउस और रेड हाउस ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। रेड हाउस की टीम ने 6 ओवर में 40 रन बनाएं।येलो हाउस की टीम ने इस स्कोर को 5.3 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल मैच जीत लिया। यलो हाउस के कप्तान मुदित को अच्छे प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।नर्सरी से यूकेजी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने समर सॉफ्ट ड्रिंक एक्टिविटी के अंतर्गत नींबू पानी बनाया। कक्षा 1 से 2 तक के छात्र-छात्राओं ने आम से बनने वाले पेय जैसे मैंगो शेक, आम पन्ना, आम लस्सी आदि पदार्थ बनाए। कक्षा तीन से पांच तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के गर्मी में प्रयोग किएजाने वाले पेय पदार्थ तैयार किए। खेल का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक महेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य विकास कुमार त्यागी ने फीता काट कर किया। दोनों ने सभी विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा कर उनका उत्साह वर्धन किया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,जिला स्तरीय किक्रेट टीम में 17 का चयनबिजनौर। यूपीसीए के तहत बिजनौर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में नेहरू स्टेडियम में अंडर-16 जिला स्तरीय क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल हुए हुए। थे। इसमें अच्छे प्रदर्शन के आधार पर 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। आठ खिलाड़ियों का चयन प्रतीक्षारत के रूप में किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को क्रिकेट किट में 20 मई को सुबह छह बजे तक विक्टोरिया पार्क मेरठ में उपस्थित होना है। रजिस्ट्रेशन स्लिप, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति साथ ले जाना आवश्यक है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मानव सचदेवा व कोषाध्यक्ष नागेंद्र सारस्वत ने दी। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,टी-20 मैच वर्धमान क्रिकेट एकेडमी ने जीताबिजनौर। वर्धमान कॉलेज में टी-20 मैच खेला गया। इसमें वर्धमान क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 10 विकेट से मैच जीता। रिहान को प्लेयर ऑफ़ दी मैच से सम्मनित किया गया।शनिवार को मैच मे एनआईजीसी क्रिकेट एकेडमी नजीबाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कुल 36 रन बनाए। बल्लेबाजी प्रखर त्रिवेदी ने सबसे अधिकर दस रन बनाए। वर्धमान क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिहान ने तीन, दक्ष राणा व कप्तान हिमांशु ने दो-दो, रूद्र तोमर, दीप कुमार व अक्ष चौधरी ने एक-एक विकेट लिए। वर्धमान क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी विकेट खोए 38 रन बना कर दस विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाज अक्षित कुमार ने नाबाद 27 और उजैर अली ने नाबाद पांच रन बनाये। एनआईजीसी. क्रिकेट एकेडमी नजीबाबाद की ओर से कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। मैच के अंपायर रोहित और शानू रहे। स्कोरर अनामिका सिंह रहे। इस अवसर पर डॉ. जयदीप शर्मा, कोच मों मोहसिन, अमित श्रीवास्तव, अनुल, विशन सिंह, राज उपस्थित रहे।
