*हम भारत हैं संस्था का जिला अम्बेडकर नगर मे कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन*। सामाजिक संस्था हम भारत हैं के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी, स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर, नगर निगम, वाराणसी, साकिब भारत के हाथों अंबेडकर नगर जिले में एक नए कार्यालय का शुभारम्भ हुआ। भारत,जिसमें अंबेडकर नगर के वरिष्ठजनों का आगमन हुआ। मखदूम शाह दरगाह के तमाम खादिम हम भारत हैं अभियान से जुड़कर सदस्य बने। साथ ही ज़िम्मेदारी ली कि जाति वाद से ऊपर उठकर देश के प्रति प्रेमभाव के लिए हम भारत है। संस्था के साथ कार्य करेंगे और हर एक परिस्थिति में आम जनमानस की मदद की जाएगी हम भारत हैं संस्था के अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष खादिम आसिफ ने कहा कि हमें एक रास्ता मिला है हम भारत हैं संस्था से जुड़ने का जिसके माध्यम से पूरे तन, मन के साथ सामाजिक हित के लिए काम करते रहेंगे लोगों के सुख दुख का हिस्सा बन उनकी परेशानियों के साथ खड़े रहेंगे और कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी साकिब भारत देश के लिए हमेशा हर क्षेत्र में कार्य करते आए हैं धर्म -जात से ऊपर उठकर हर जरूरतमंद की मदद करते हैं हमें साथ जुड़कर बहुत खुशी है और हम भी कदम से कदम आगे बढ़ाएंगे और सामाजिक के लिए जो भी सहयोग होगा उसके लिए तैयार रहेंगे, वरिष्ठ समाज सेवी साकिब भारत में कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर एक व्यक्ति अपने नाम के साथ लगे उपनाम को त्याग कर भारत नाम से जोड़े ताकि हम सब जातिवाद की दीवार को हटा करके देश, समाज के लिए आगे बढ़े और सहयोग करें, इसी के तहत हर जिले प्रदेश में हम भारत हैं संस्था से जोड़ा जा रहा है जिससे लोग अच्छे समाज निर्माण करेंगे और बिना किसी लालच आम जनमानस की सेवा करेंगे और संस्था के माध्यम से उन सभी कार्यों को समाज से जुड़कर सरकार से जोड़ने का काम करेंगे ताकि बेहतर तरीके से उन समस्याओं का समाधान किया जा सके। उद्घाटन के मौके पर शाहिद खान, आतिफ खान, अनस खान, नईम,लकी, श्यान, आलम,दानिश,जुल्फिकार, तमाम वरिष्ठ जन्म शामिल रहे।वाराणसी से रिपोर्ट सलीम जावेद



