*ब्रेकिंग रहीमाबाद*।लुटेरे ने चिहुटा मोड़ पर ई-रिक्शा रुकवा कर चालक को डरा धमका कर की थी 1500 रुपए की लूट।मुन्ना पुत्र स्व० विनोद लाल निवासी अहमदाबाद कटौली हुआ गिरफ्तार।लुटेरे के पास से 1350 नकद, एक बैग व चालक को धमकाने में प्रयुक्त किया गया एक पेंचकस बरामद।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना मलिहाबाद में एससी एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा।थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार द्विवेदी ने लुटेरे को भेजा सलाखों के पीछे।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक करन सिंह, उप निरीक्षक उमेश यादव, आरक्षी मनोज कुमार सागर, आरक्षी शीर्षपाल शामिल रहे।रिपोर्टर मो शाबान
