संवाददाता:चंद्र हास वर्मा पत्रकार
धौरहरा
खमरिया खीरी।थाना खमरिया क्षेत्र के चौरा गांव में अज्ञात कारणों के चलते गोवर्धन लाल के घर के निकट बने कुएं में छुट्टा सांड कुएं में गिर गया। सांड गिरते ही हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे पीआरबी टीम में आरक्षी मनोज चौधरी और होमगार्ड अमर सिंह ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी और ग्रामीणों के साथ मिलकर सांड को बाहर निकालने के प्रयास तेज कर दिए।

वहीं कुछ समय बाद पहुंची अग्निशमन की टीम में प्रभारी असलम खान, आरक्षी उदयवीर सिंह , कपिल कुमार, ओमप्रकाश ने ग्रामीणों के साथ 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।