हरदोई…….
बारिश से पहले बाढ़ की संभावना वाले गांवों में चल रहे कार्यों का डीएम ने जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि हरहाल में नदियों की कटान रोकने के लिए कार्य 15 तक पूरे कर लें।जनपद की गंगा और गर्रा नदी से होने वाले कटाव की रोकथाम के लिए निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। डीएम अविनाश कुमार मिरकापुर में चल रहे काम का निरीक्षण करने पहुंचे।यहां 11 परक्यू पाइन स्पर साथ नदी के किनारों पर बेटी वियर, चापा घास लगाने का कार्य होना है। स्परों पर आरबीएम की भराई और ईसी बैग लगाने का कार्य पूरा मिला। परक्यू पाइन लगाने का कार्य बाकी था।डीएम ने कार्य को हर हाल में 15 जून से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा कि, अप स्ट्रीम में गर्रा नदी 90 डिग्री पर दाएं किनारे से टकरा रही है। इस कारण बाढ़ में कटाव की समस्या हो सकती है।
इस स्थल पर कटाव को रोकने के लिए आवश्यक उपाय अवश्य किए जाएं। इसके बाद छितरामऊ, नोनखारा दक्षिणी और मोहद्दीनपुर में हो रहे कार्यों को भी उन्होंने निरीक्षण किया।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला