हरदोई………हरदोई जिले के पाली में दहेज में बाइक और अंगूठी की मांग पूरी न होने पर लड़के पक्ष ने बरात लाने से इंकार कर दिया। इससे परेशान युवती ने नदी में कूदकर जान दे दी। युवती के पिता ने युवक और उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के ग्राम कहरई नकटौरा निवासी शीतू (18) की शादी शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाने के भौती गांव निवासी रामू के साथ तय हुई थी।फरवरी में वरीक्षा हो चुकी थी। 26 जूून को बरात आनी थी। इससे पहले लड़के पक्ष ने दहेज मेें बाइक व अंगूठी की मांग शुरू कर दी। शीतू के परिजनों ने बाइक व अंगूठी देने में असमर्थता जताई। इस पर बुधवार सुबह लड़के पक्ष ने फोन करके बरात लाने से इंकार कर दिया। इसकी शिकायत करने पिता राम कुुमार रूपापुर चौकी गए।इस दौरान शीतू बिना बताए घर से निकल गई। वह गांव केे बाहर से निकली रामगंगा नदी में जाकर कूद गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव खोजा। परिजनों ने शादी से इंकार करने से परेशान होकर बेटी के आत्महत्या करने का आरोप लगाया है।

एसओ सुनील कुमार ने बताया कि मृतका के पिता राम कुमार की तहरीर पर रामू व उसके पिता ओमवीर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *