हरदोई…..हरपालपुर। रायपुर गांव में बुधवार रात आई बरात में खाना खाने के बाद 25 लोगों की हालत बिगड़ गई। उन्हें गुरुवार को सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।रायपुर गांव निवासी शिवचंद्र यादव की पुत्री रितु की बरात बुधवार को फर्रुखाबाद के मेराजपुर थाना के बसंतपुर गांव से आई थी। देर रात एक बजे बरात रायपुर गांव पहुंची। द्वारचार होने के बाद करीब तीन बजे तक बरातियों एवं जनातियों ने भोजन किया।
गुरुवार सुबह रायपुर गांव की सुशीला (50), शिवचरण (50), साधना (17), करीना (12), आर्यन (8) पुत्र बृजेश, रीना (32), कांति (16), प्रिंस (5) वर्ष पुत्र सत्यवीर, कामिनी (7) वर्ष पुत्री सत्यवीर, विवेक कुमार (18), माधुरी (11) पुत्री मुखराम, विवेक (20), चमारीपुरवा गांव निवासी राम किशोर (50), बलदेव पुरवा गांव निवासी पूजा (35), वैठापुर निवासी वंदना (18) पुत्री धनीराम, फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम समाधान नगला निवासी सोनम (14) पुत्री मुकेश, राजेपुर थाना क्षेत्र के पनियारी गांव निवासी सोनम (12) वर्ष पुत्री रामप्रकाश को हालत बिगड़ने पर सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया।
इनमें साधना व विवेक की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुछ लोग हरपालपुर कस्बे के निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराए गए हैं। सीएचसी के चिकित्सक डॉ.सागर चौधरी ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से इनकी हालत बिगड़ी है।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला