हरदोई…….अपर पुलिस महानिदेशक ब्रज भूषण ने शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को बताया कि लखनऊ जोन में 1 जनवरी से अब तक माफिया और शातिर अपराधियों की लगभग 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और सोशल मीडिया पर भावनाएं भड़काने के मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने हरदोई का वार्षिक निरीक्षण किया। कोतवाली सिटी का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कम्प्यूटर कार्यालय, मेस, आरक्षी बैरक के साथ-साथ सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण कर बेहतर रख-रखाव को कहा। जनशिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा करने और कार्रवाई के संबंध में पीड़ित से फीड बैक लेकर उसे संतुष्ट करने के भी निर्देश दिए गए।
पत्रकार वार्ता में एडीजी ने बताया कि अभी तक जिलों के निरीक्षण किए हैं इन सभी जिलों में हरदोई कोतवाली की स्थिति सबसे संतोषजनक रही। उन्होंने बताया कि जोन में जनवरी से अब तक 5 माह में माफिया और शातिर अपराधियों की लगभग 125 करोड़ की संपत्ति गैंगस्टर में जब्त की गई है। 1440 बड़े अपराधी माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर में जेल भेजा गया है 12 पर रासुका लगाई गई है और 602 को जिला बदर किया गया और 765 हिस्ट्रीशीट खोली गई है साथ ही 340 गैंग का पंजीकरण किया गया है।अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 131 माफियाओं पर कार्रवाई कर लगभग 28 करोड की संपत्ति जब्त की गई और तीन को रासुका में जेल भेजा गया। गौ तस्करी करने वाले 315 अपराधी गैंगस्टर में जेल भेजे गए हैं और चार करोड रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। कहा कि अपराधियों का सहयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी और ऐसा माहौल बनाया जाएगा कि कोई अपराध न कर सके।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला