हरदोई………प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शनिवार को लाभार्थियों को परिचय बोर्ड का वितरण प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने किया।उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में गरीब पटरी दुकानदारों का बहुत बड़ा योगदान है। इनके लिए स्थान आवंटन के जरिये सरकार ने सम्मान के साथ व्यापार करने की व्यवस्था की है।हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। सरकार सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है।
नगर पालिका के कमांड सेंटर हाल में आयोजित स्थान आवंटन समारोह में मंत्री नितिन अग्रवाल ने लाभार्थियों से संवाद कर उनका हाल लिया। कहा कि सभी स्ट्रीट वेंडर के लिए समायोजन की व्यवस्था की जा रही है।किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। चेयरमैन सुखसागर मिश्रा ने बताया कि योजना के तहत 7886 को ऋण वितरण हुआ है। भारत सरकार की ओर प्रथम चरण में 1583 परिचय बोर्ड भेजे गए थे, जिसमें से 55 लाभार्थियों को दिए गए हैं।इस दौरान डीएम अविनाश कुमार, एडीएम वंदना त्रिवेदी व नगर मजिस्ट्रेट डा.सदानंद गुप्ता ने सभी लाभार्थियों का उत्साह बढ़ाया। ईओ रविशंकर ने बताया कि 11 नंबर वेंडिंग जोन में 86 वेंडर्स को सिनेमा चौराहा से वंशीनगर चौराहा के दोनों साइड सड़क पटरी पर स्थापित किया गया है।

रिपोर्ट:पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *