बदायूं : सामाजिक अनुभूति के लिए चलो गाँव की ओर अभियान के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदायूं के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव किया। ग्रामीणों के जीवन – यापन, वहाँ के किसानों व मजदूरों की स्थिति परिस्थिति को निकट देखा।
जिला संयोजक हरिमोहन सिंह पटेल एवं जिला सह संयोजक अर्जुन राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम कमालपुर ,उनौला,कुलचौरा,रसूलपुर, एकलहरी,बुधवाई आदि गाँवों का दौरा कर कृषि और पशुपालन सम्बन्धी कार्यों में हाथ बंटाया और उनकी समस्याओं का अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया। आगामी बरसात में इन गाँवों में वृहद पौधारोपण की योजना भी तैयार की गई।
टीम के सदस्यों ने कहा कि, असली भारत गांव में बसता है,भारत को समझना है तो गाँवों का दर्शन और अध्ययन करना चाहिए। इस अवसर पर गोविन्द शर्मा, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुकुल राठौर ,हिमांशु मिश्रा, मनीष सागर आदि शामिल थे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)