हरदोई……हरपालपुर। ब्लॉक सभागार में सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की कार्यशाला में स्वयं खंड शिक्षा अधिकारी हरपालपुर पूजा सिंह नदारद रहीं।
खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नाथ पांडेय ने सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया।
इसमें सभी शिक्षकों से गांवों में बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने पर जोर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर के अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार वर्मा ने एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले अभियान में रोग के लक्षणों के बारे में बताया। उन्होंने 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया।
खास बात यह रही कि शिक्षकों की कार्यशाला से बीईओ पूजा सिंह ही नदारद रहीं। उनके मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन उन्होंने न तो रिसीव किया और न ही काल बैक किया। शिक्षक प्रेमचंद शर्मा, सर्वेंद्र कुमार राजपूत, वीरपाल कठेरिया, मनोज कुमार तिवारी, शादाब खान, सरोज कुमार सिंह भदौरिया, सुधीर कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला