आज दिनांक 1 जुलाई 2022 भारत की प्रतिष्ठित संस्था बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एम अनुसंधान ऑर्गनाइजेशन के उत्तर प्रदेश वैज्ञानिक सलाहकार तथा एरा विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद फहीम खान के द्वारा समाज हित में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए रसायन विज्ञान पुस्तक का सफ़ल प्रकाशन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखक के विश्व स्तरीय हाई इंपैक्ट फैक्टर के जनरल में 70 से ज्यादा शोध पत्र का प्रकाशन तथा शिक्षण के क्षेत्रों में विशेष अनुभव प्राप्त है इस पुस्तक को 6 विभिन्न पाठ्यक्रमों में विभाजित किया गया है जिसमें इनऑर्गेनिक रसायन को अधिकता में शामिल किया गया है जिनमें से सामान्य रसायन, आवर्त सारणी रसायन, पी,डी व एफ ब्लॉक एलिमेंट्स तथा कोऑर्डिनेशन केमेस्ट्री को शामिल करते हुए इस प्रकार से लेख को लिखा गया है जो कि ऐसे छात्रों के लिए कारगर है जो लाखों रुपए खर्च करके कोटा जैसे विख्यात संस्थानों पर अतिरिक्त शिक्षण ग्रहण करने नही पहुंच पाते को देखते हुए क्रमबद्ध तरीके से पाठ्यक्रम को सम्मिलित किया गया है जहां से सीधे ही प्रश्न पूछे जाते रहे हैं।
इसके अतिरिक्त बहुआयामी संस्था में समय-समय पर अनेक प्रकार के वैज्ञानिक तर्क व सुझाव प्रेषित करते रहे हैं संस्था के मुख्य उद्देश्य शिक्षण के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक बनाने के लिए प्रयासरत रहें हैं
इस पुस्तक का बहुआयामी प्रकाशन के माध्यम से सफल प्रकाशन किया गया है जो की आधिकारिक वेबसाइट पर उपल्ब्ध है इस समारोह मे डॉक्टर फहीम ने अपने समस्त शोध टीम को एक एक पुस्तक भेंट देकर भी सम्मानित किया जिसके विशेष शोधकों में वसीम अंसारी, काजिम अली, फहमीना रिज़वी, राज़ काजमी, आरिफ हुसैन तथा के एम आमिश जी उपस्थित रहे।
संस्था परिवार समाज हित में इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए डॉक्टर साहब की समस्त टीम का धन्यवाद व आभार व्यक्त करती है।