धर्मेन्द्र कसौधन(राज्य-ब्यूरो):यूपी में अफसरों और कर्मचारियों को लेकर सीएम योगी काफी सख्त दिखाई दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से यूपी में बड़े स्तर पर तबादले हो रहे हैं।यूपी में अफसरों और कर्मचारियों को लेकर सीएम योगी काफी सख्त दिखाई दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से यूपी में बड़े स्तर पर तबादले हो रहे हैं। गुरुवार की शाम यूपी के 10 विभागों में 600 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें परिवहन विभाग, स्वास्थ्य शिक्षा विभाग, होमगार्ड, पूर्ति विभाग जैसे कई विभागों में फेरबदल हुआ है। इतने बड़े स्तर पर तबादले की खबर से अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मची है।लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश में तबादलों के जरिए बड़ा बदलाव जारी है। इसका असर सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिला है। यहां 39 सीएमओ समेत कई डॉक्टरों को भी इधर से उधर किया गया है।

यूपी सरकार ने लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश में बड़ा बदलाव किया है। इसका असर सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिला है। यहां 39 सीएमओ समेत कई डॉक्टरों को भी इधर से उधर किया गया है। इसके अलावा तीन अन्य विभागों में कईयों का ट्रांसफर है। 13 जिला कमांडेंड के अलावा शिक्षा विभाग में डीआईओएस समेत 85 अफसरों के तबादले किए गए हैं। तबादले की खबर से अफसर और कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। सूत्रों के अनुसार अभी और लोगों के तबादले भी किए जा सकते हैं।

प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 39 मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संयुक्त निदेशक के तबादले कर दिए। इसके अलावा 23 मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भी नई तैनाती दी गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूं को सीएमओ हाथरस, डा. आभा मिश्रा को एसीएमओ झांसी से सीएमओ ललितपुर, महानिदेशालय से संयुक्त निदेशक डा. तरन्नुम रजा को सीएमओ संभल, डा. अवनींद्र कुमार को एसीएमओ कासगंज से संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या, डा. रश्मि वर्मा को लखनऊ से सीएमओ गोंडा भेजा गया है।

सीएमओ झांसी डा. अनिल कुमार को संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण सहारनपुर, डा. सुधाकर पांडेय को सीएमओ महोबा से सीएमओ झांसी, सीएमओ प्रतापगढ़ डा. अरविंद कुमार श्रीवास्तव को संयुक्त निदेशक महानिदेशालय, प्रतीक्षारत डा. गिरेंद्र मोहन शुक्ला को सीएमओ प्रतापगढ़, सीएमओ लखीमपुर खीरी डा. शैलेंद्र भटनागर को राज्य क्षय रोग अधिकारी महानिदेशालय बनाया गया है।

उरई के महिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी को सीएमओ लखीमपुर खीरी, सीएमओ श्रावस्ती डा. अर्जुन प्रसाद भार्गव को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य आजमगढ़, डा. शारदा प्रसाद तिवारी को आजमगढ़ से सीएमओ श्रावस्ती, डा. राजीव सिंघल को मीरजापुर से सीएमओ अमरोहा, वरिष्ठ परामर्शदाता पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय वाराणसी से सीएमओ मीरजापुर, लखनऊ के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. आलोक रंजन को सीएमओ कानपुर नगर, डा. सुनील कुमार को गाजियाबाद से सीएमओ हापुड़, डा. विमल कुमार बैसवार को महानिदेशालय से सीएमओ देवरिया, डा. चंद्रशेखर को बस्ती से संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य आगरा, डा. हरिदास अग्रवाल को गोंडा से सीएमओ बस्ती, डा. अवध किशोर प्रसाद एसीएमओ गोरखपुर से सीएमओ कासगंज, सीएमओ अमेठी डा. सीमा मेहरा को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य अलीगढ़, डा. विमलेंदु शेखर को संयुक्त निदेशक प्रयागराज से सीएमओ अमेठी, सीएमओ कौशांबी डा. कमल चंद्र राय को संयुक्त निदेशक झांसी, एसीएमओ आगरा डा. सुष्पेंद्र कुमार को सीएमओ कौशांबी, हरदोई के सीएमओ डा. ओमप्रकाश तिवारी को संयुक्त निदेशक आजमगढ़, सिविल अस्पताल लखनऊ से डा. राजेश कुमार श्रीवास्तव को सीएमओ हरदोई पद पर भेजा गया है।

फतेहपुर के सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह को संयुक्त निदेशक मेरठ, डा. सुनील भारतीय को महानिदेशालय से सीएमओ फतेहपुर, बलिया के सीएमओ डा. नीरज कुमार पांडेय को संयुक्त निदेशक बस्ती, बहराइच के एसीएमओ डा. जयंत कुमार को सीएमओ बलिया, महाराजगंज के सीएमओ डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव को संयुक्त निदेशक अयोध्या, संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर की सीएमएस डा. नीना वर्मा को सीएमओ महाराजगंज, संतकबीरनगर के सीएमओ डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा को संयुक्त निदेशक गोरखपुर, 100 शैय्या अस्पताल संतकबीरनगर के सीएमएस डा. अनिरुद्ध कुमार सिंह को वहीं सीएमओ बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के सीएमओ डा. अनिल कुमार चौधरी को संयुक्त निदेशक बरेली, एसीएमओ चित्रकूट डा. विनोद अग्रवाल को सीएमओ सिद्धार्थनगर और चित्रकूट धाम मंडल के संयुक्त निदेशक डा. धनेश कुमार गर्ग को महोबा का सीएमओ बनाया गया है।

23 सीएमएस सहित सैकड़ों तबादले

प्रदेश में 23 सीएमएस के तबादले किए गए हैं। इसके अलावा संयुक्त निदेशक स्तर के 465 चिकित्सकों के तबादले किए गए हैं। इनमें से 291 चिकित्सकों को प्रशासनिक आधार पर, 139 को समायोजन में, 31 को व्यक्तिगत अनुरोध पर और 5 को कोर्ट के आदेश सहित अन्य मामलों में स्थानांतरित किया गया है। इनके अलावा समूग-ख के 763 चिकित्सकों के तबादले किए गए हैं। इनमें से 450 के अनुरोध पर और 313 को नीतिगत आधार पर ट्रांसफर किया गया है। 60 दंत सर्जन, 77 डेंटल हाइजिनिस्ट भी ट्रांसफर किए गए हैं। जबकि 492 वरिष्ठ सहायकों, 260 लिपिक संवर्ग, 11 प्रशासनिक अधिकारी, 49 प्रधान लिपिक और 366 प्रयोगशाला सहायकों के भी स्थानांतरण किए गए हैं।

होमगार्ड्स के 13 जिला कमाण्डेन्ट के तबादले

होमगार्ड्स विभाग में गुरुवार को देर रात 13 जिला कमाण्डेन्ट का गैर जनपद तबादला कर दिया गया। होमगार्ड्स मुख्यालय ने सभी स्थानान्तरित जिला कमाण्डेन्ट को नई तैनाती वाले जिले में तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है। आदेश के अनुसार जिला कमाण्डेन्ट धीरेन्द्र नाथ सिंह को आजमगढ़ से फतेहगढ़, तेज प्रकाश को सहारनपुर से मुजफ्फरनगर, विजय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर से सहारनपुर, शैलेन्द्र प्रताप सिंह को फतेहगढ़ से मथुरा, राघवेन्द्र शुक्ल को हरदोई से अयोध्या, चंदन सिंह को कन्नौज से गाजीपुर, विनोद कुमार द्विवेदी को सीतापुर से कौशाम्बी, विनोद कुमार शाक्य को जालौन से एटा, दिनेश ढींगरा को देवरिया से सीतापुर, मनोज कुमार प्रथम को उन्नाव से अम्बेडकरनगर तथा मनीष दुबे को अमरोहा से सोनभद्र स्थानान्तरित किया गया है।

सेतु निगम और राजकीय निर्माण निगम के एमडी बदले गए

पीडब्ल्यूडी आगरा क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजीव भारद्वाज को सेतु निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वाराणसी क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय कुमार तिवारी को अतिरिक्त प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम के पद पर तैनाती देते हुए उन्हें प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सत्य प्रकाश मुख्य अभियंता (स्तर-एक) जो राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर थे उन्हें प्रोन्नत करते हुए प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) पीडब्ल्यूडी के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं सेतु निगम के प्रबंध निदेशक योगेश पवार को कार्यालय प्रमुख अभियंता पीडब्ल्यूडी लखनऊ से संबद्ध किया गया है।मुख्य अभियंता आजमगढ़ क्षेत्र विनोद कुमार श्रीवास्तव को मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र, नवप्रोन्नत मुख्य अभियंता जय सिंह को प्रतिनियुक्ति पर सिंचाई विभाग, नवप्रोन्नत मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार को मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई पीडब्ल्यूडी लखनऊ, नवप्रोन्नत मुख्य अभियंता रवींद्र सिंह वीर को मुख्य अभियंता इंडो-नेपाल बार्डर लखनऊ, नवप्रोन्नत मुख्य अभियंता वहीद बख्श को प्रतिनियुक्ति पर उ.प्र. औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ, नवप्रोन्नत मुख्य अभियंता सुरेंद्र कुमार अग्रवाल को मुख्य अभियंता आगरा क्षेत्र तथा प्रमुख अभियंता कार्यालय से संबद्ध मुख्य अभियंता परवेज अहमद खान को मुख्य अभियंता कानपुर क्षेत्र बनाया गया है। यूपीडा के मुख्य अभियंता संदीप अग्रवाल को मुख्य अभियंता भवन सेल पीडब्ल्यूडी में तैनाती दी गई है।
पीडब्ल्यूडी में कुल नौ नवप्रोन्नत अभियंताओं तथा 30 अधीक्षण अभियंताओं को नई तैनाती दी गई है। चार सालों से लंबित सहायक अभयिंता के डीपीसी की अड़चनो को दूर कर अधिशासी अभियंता के पद पर तैनाती देने का काम विभाग ने किया है।

सिंचाई विभाग में 185 जेई का तबादला

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 185 जूनियर इंजीनियरों का तबादला किया गया है। यह सभी सिविल इंजीनियर हैं। इन्हें एक सप्ताह में नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। विभाग के मुख्य अभियंता (कार्मिक) हर प्रसाद ने गुरुवार को इनका तबादला आदेश जारी कर दिया।

डेढ़ दर्जन जिला खाद्य विपणन अधिकारियों के तबादले

खाद्य व रसद विभाग में गुरुवार को डेढ़ दर्जन जिला खाद्य विपणन अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। संजय कुमार पाण्डेय को सोनभद्र से बस्ती, अरुण कुमार त्रिपाठी को वाराणसी से शाहजहांपुर, अनूप श्रीवास्तव को चंदौली से कन्नौज, अमित कुमार चौधरी को सोनभद्र, प्रिंस चौधरी को पीलीभीत से गाजियाबाद, विवेक सिंह को फर्रुखाबाद से महाराजगंज, गोरखनाथ को बस्ती से फर्रुखाबाद, सौरभ यादव को चंदौली, सुनील भारती को बरेली से वाराणसी, विकास चन्द्र तिवारी को जालौन से पीलीभीत, अविनाश झा को फतेहपुर से चित्रकूट, संजय श्रीवास्तव को चित्रकूट से फतेहपुर, गोविंद उपाध्याय को आजमगढ़ से जालौन, कमलेश पाण्डेय को शाहजहांपुर से बरेली और समरेन्द्र प्रताप को कन्नौज से हापुड़ भेजा गया है।

30 राजकीय पॉलिटेक्निकों के प्रधानाचार्यों का तबादला

प्रदेश की 30 सरकारी पॉलिटेक्निकों के प्रधानाचार्यों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार चौधरी ने आदेश जारी कर दिया है। आशीष गुप्ता को बांदा से कानपुर, बसंत लाल को वाराणसी से मिर्जापुर, ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह को देवरिया से हापुड़, राकेश वर्मा को मिर्जापुर से लखनऊ, लवकुश सिंह को संत कबीर नगर से मिर्जापुर भेजा गया है।

खाद्य व रसद विभाग में तबादले हुए

खाद्य व रसद विभाग में गुरुवार को भारी संख्या में तबादले किए गए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष कुमार पटेल को इटावा से खीरी और लालमणि पाण्डे को खीरी से इटावा भेजा गया है। इसके अलावा 46 विपणन निरीक्षकों, 43 पूर्ति निरीक्षकों, 40 क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों और 40 क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों के तबादले किए गए।

दो उप परिवहन आयुक्त, नौ आरटीओ व 33 एआरटीओ के तबादले

यूपी सरकार ने बुधवार को दो परिवहन आयुक्तों, नौ संभागीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) और 33 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों (एआरटीओ) का तबादला कर दिया। प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू की तरफ से जारी आदेश के अनुसार उप परिवहन आयुक्त नगरीय परिवहन लखनऊ सुनीता वर्मा को उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र तथा उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र राजीव श्रीवास्तव को उनकी जगह उप परिवहन आयुक्त नगरीय परिवहन लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसके अलावा आरटीओ प्रवर्तन प्रयागराज राजकुमार सिंह को आरटीओ प्रवर्तन मेरठ, आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद विजय कुमार सिंह को आरटीओ प्रवर्तन गोरखपुर, आरटीओ प्रवर्तन अयोध्या शिखर ओझा को आरटीओ प्रशासन वाराणसी, सहायक परिवहन आयुक्त प्रशासन मुख्यालय ऋतु सिंह को आरटीओ प्रवर्तन अयोध्या, अपर सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण विदिशा सिंह को आरटीओ प्रवर्तन कानपुर, आरटीओ प्रशासन अलीगढ़ केडी सिंह गौर को आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद, आरटीओ प्रशासन प्रशासन हरिशंकर सिंह को आरटीओ अलीगढ़, उप निदेशक राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना संजीव कुमार गुप्ता को आरटीओ प्रवर्तन प्रयागराज तथा आरटीओ मुख्यालय मयंक ज्योति को अपर सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

33 एआरटीओ के तबादले

एआरटीओ प्रशासन गौतमबुद्धनगर अरुणेन्द्र कुमार पांडेय को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल मेरठ, एआरटीओ प्रशासन शामली मुंशी लाल को एआरटीओ प्रर्वतन द्वितीय दल बुलंदशहर, एआरटीओ प्रशासन बुलंदशहर मो. कय्यूम को एआरटीओ प्रवर्तन इटावा, एआरटीओ प्रशासन अलीगढ़ रंजीत सिंह को एआरटीओ प्रवर्तन रामपुर, एआरटीओ प्रर्वतन द्वितीय दल बुलंदशहर आनंद निर्मल को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल मुरादाबाद, एआरटीओ प्रशासन देवरिया राजीव को एआरटीओ प्रशासन प्रयागराज, एआरटीओ प्रशासन एटा हेमचंद्र गौतम को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल झांसी, एआरटीओ प्रशासन सिद्धार्थनगर आशुतोष शुक्ला को एआरटीओ प्रशासन देवरिया, एआरटीओ प्रशासन कन्नौज संजय कुमार झा को एआरटीओ प्रशासन गोरखपुर, एआरटीओ प्रशासन बाराबंकी पंकज सिंह को एआरटीओ प्रशासन बस्ती, एआरटीओ प्रवर्तन पीलीभीत अमिताभ राय को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल हमीरपुर, एआरटीओ प्रशासन प्रयागराज सियाराम वर्मा को एआरटीओ प्रशासन गौतमबुद्धनगर, एआरटीओ प्रशासन बस्ती अरुण प्रकाश चौबे को एआरटीओ प्रशासन सिद्धार्थनगर, एआरटीओ प्रवर्तन बागपत सुभाष चंद्र को एआरटीओ प्रवर्तन फर्रुखाबाद, एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल अलीगढ़ अमिताभ चतुर्वेदी को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल वाराणसी, एआरटीओ प्रवर्तन हापुड़ महेश चंद्र शर्मा को एआरटीओ प्रवर्तन अमरोहा, एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल मिर्जापुर को एआरटीओ प्रवर्तन चित्रकूट, एआरटीओ प्रशासन फतेहपुर अरविंद कुमार त्रिवेदी को एआरटीओ प्रवर्तन अमेठी, एआरटीओ प्रवर्तन अमेठी पुष्पांजलि मित्रा गौतम को एआरटीओ प्रशासन फतेहपुर, एआरटीओ प्रशासन गोरखपुर श्याम लाल राम को एआरटीओ प्रर्वतन द्वितीय दल वाराणसी, एआरटीओ प्रशासन चंदौली दिलीप कुमार गुप्ता को एआरटीओ प्रवर्तन प्रतापगढ़, एआरटीओ प्रवर्तन अमरोहा एके राजपूत को एआरटीओ प्रवर्तन बागपत, एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल लखनऊ अंकिता शुक्ला को एआरटीओ प्रशासन बाराबंकी, एआरटीओ प्रशासन विस्तार पटल लखनऊ बृजेश कुमार अस्थाना को एआरटीओ-सहायता अधिकारी मुख्यालय, एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय दल गाजियाबाद प्रणव झा को एआरटीओ प्रशासन चंदौली, एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल बाराबंकी राहुल कुमार श्रीवास्तव को एआरटीओ प्रशासन गाजियाबाद, एआरटीओ प्रवर्तन आजमगढ़ संतोष कुमार सिंह को एआरटीओ प्रशासन मिर्जापुर तथा एआरटीओ प्रशासन मैनपुरी संजय कुमार गुप्ता को एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल सीतापुर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

28 स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों, 172 एएनएम का तबादला

स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न संवर्ग में दर्जनों तबादले किए गए हैं। बुधवार को संयुक्त निदेशक प्रशासन विमल कुमार बैसवार द्वारा 28 स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसके अलावा 172 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) के भी तबादले किए गए हैं। संयुक्त निदेशक मातृ एवं शिशु कल्याण द्वारा इनका तबादला आदेश जारी किया गया है।

छह मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स के तबादले

होमगार्ड्स मुख्यालय ने गुरुवार को छह मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स का तबादला कर दिया। मंडलीय कमाण्डेंट प्रशिक्षण अयोध्या धर्मदेव मौर्य को मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स प्रयागराज, मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स मुरादाबाद पीयूष कांत को मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स झांसी, मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स गोण्डा प्रमोद कुमार को मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स बरेली, वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी होमगार्ड्स मुख्यालय लखनऊ सुनील कुमार को मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स गोण्डा, मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स झांसी राजकुमार आजाद को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी होमगार्ड्स मुख्यालय लखनऊ तथा मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स आजमगढ़ सुधाकराचार्य पांडेय को मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स मिर्जापुर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

राजकीय महाविद्यालयों के ढाई दर्जन प्रवक्ताओं का तबादला

राजकीय महाविद्यालयों के ढाई दर्जन एसोसिएट प्रोफेसरों / प्रवक्ताओं का तबादला कर दिया गया है। इसमें भदोही के इतिहास के प्रवक्ता डा. अवधेश कुमार को प्रयागराज के हेमवती नंदन बहुगुणा कॉलेज, बस्ती में तैनात भूगोल के प्रवक्ता अशोक कुमार गुप्ता को महाराजगंज, अलीगढ़ में तैनात गणित के प्रवक्ता नीरज उपाध्याय को हाथरस, उन्नाव में अंग्रेजी के राजीव यादव को लखनऊ में तैनाती दी गई है। सभी स्थानांतरित प्रवक्ताओं को अतिशीघ्र कार्यभार ग्रहण करना है। स्थानांतरण अवधि का कोई अवकाश देय नही होगा। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

एक दर्जन जिला ´पूर्ति अधिकारियों के तबादले

खाद्य व रसद विभाग में 13 जिला पूर्ति अधिकारियों के तबादले कर दिए। अंजनी कुमार सिंह को फतेहपुर से लखीमपुर खीरी, विजय प्रताप सिंह को खीरी से बिजनौर, बृजेश कुमार शुक्ला को मुख्यालय से हमीरपुर, अभय सिंह को सुलतानपुर से फतेहपुर, राजेश कुमार सिंह को मुख्यालय से अमेठी, विनय कुमार सिंह को देवरिया से मेरठ, जीवेश कुमार मौर्या को फर्रुखाबाद से सुलतानपुर, सुरेन्द्र यादव को गोण्डा से फर्रुखाबाद, ध्रुवराज यादव को बिजनौर से हाथरस, राघवेन्द्र कुमार सिंह को मेरठ से मुजफ्फरनगर, कृष्ण गोपाल पाण्डेय को एटा से देवरिया, रामजतन यादव को हमीरपुर से बलिया भेजा गया है।

नोएडा, आगरा, कानपुर, प्रयागराज सहित 10 उपश्रमायुक्त बदले

उपश्रमायुक्त पंकज सिंह राना को कानपुर मुख्यालय से मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी सोनभद्र, अनुभव वर्मा को मुख्यालय से देवीपाटन मंडल, गोंडा स्थानांतरित किया गया है। गौतमबुद्धनगर से हटाकर वंदना को प्रशासनिक आधार पर कानपुर मुख्यालय संबद्ध किया गया था। अब उन्हें वहीं तैनाती दे दी गई है। आगरा के उपश्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह को इसी पद पर नोएडा भेजा गया है। अपर श्रमायुक्त सरजूराम की लखनऊ से संबद्धता खत्म कर दी गई है। प्रयागराज के उपश्रमायुक्त राकेश द्विवेदी को लखनऊ में अपर श्रमायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। बस्ती के उपश्रमायुक्त दिव्य प्रताप सिंह को इसी पद पर बरेली और मुख्यालय से राजेश मिश्रा को उपश्रमायुक्त प्रयागराज के पद पर ट्रांसफर किया गया है। शक्तिसेन मौर्य को सहारनपुर से कानपुर मुख्यालय, अनुपमा गौतम को बरेली से सहारनपुर, दीप्तिमान भट्ट को कानपुर मुख्यालय से उपश्रमायुक्त आगरा बनाया गया है।

वित्त विभाग में बड़ी संख्या में तबादले

वित्त विभाग में गुरुवार को बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले हुए। उप्र वित्त एवं लेखा सेवा समूह ‘क’ के 25 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। इनके अलावा उप्र वित्त एवं लेखा सेवा समूह ‘क’ के 44 अधिकारियों को उनके वर्तमान पद के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं उप्र वित्त एवं लेखा सेवा समूह ‘ख’ के 15 नवप्रशिक्षित कोषाधिकारियों/लेखाधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। ऊर्जा निगमों में भी मुख्य अभियंता से लेकर निचले स्तर तक वरिष्ठ अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं।

कृषि विभाग में कई अधिकारियों को नई तैनाती :

कृषि विभाग में अपर कृषि निदेशक के पद पर प्रोन्नत सुरेश कुमार सिंह को बांदा से अपर कृषि निदेशक, तिलहन के पद पर कृषि निदेशालय, लखनऊ में तैनाती दी गई है। विभाग के आठ संयुक्त निदेशकों और 28 उप निदेशकों के भी ट्रांसफर किए गए हैं।

दस जिला अल्पसंख्यक अधिकारियों के तबादले : प्रदेश सरकार ने 10 जिला अल्पसंख्यकों के तबादले कर दिए। सिंह प्रताप देव को अंबेडकरनगर से बांदा, पवन कुमार संह को बलरामपुर से लखीमपुर खीरी, नरेश कुमार यादव को अमरोहा से सीतापुर, रमेश चन्द को वाराणसी से भदोही, अमित प्रताप सिंह को झांसी से अयोध्या, सुमन गौतम को हापुड़ से बागपत, हिमांशु अग्रवाल को महोबा से हमीरपुर, छोटेलाल को कन्नौज से अंबेडकरनगर, जितेन्द्र कुमार को फिरोजाबाद से कन्नौज व सुनीता देवी को रायबरेली से सुलतानपुर भेजा गया है। इसके अलावा दो उप निदेशकों को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। संजय कुमार मिश्र को वाराणसी व विजय प्रताप यादव को बस्ती का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का भी प्रभार दिया गया है। वहीं, दो उप निदेशकों का भी तबादला किया गया है। दिलीप कुमार को अयोध्या से बरेली व मो. तारिक को मेरठ से झांसी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed