दो बच्चों की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा दोनों मृतक सगे भाई

संवाददाता गुरदीप सिंह

कानपुर देहात-भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पहलादपुर गांव में बुधवार शाम हल्की-फुल्की बूंदी गिरने व हवा चलने से ईट का खंभा गिर गया जिससे खाना खा रहे दो छोटे-छोटे बच्चे दब गए थे दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दोनों बच्चों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया भोगनीपुर थाना पुलिस ने घटना पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है प्रहलादपुर गांव निवासी तिलक सिंह पुत्र मरदान सिंह नायक ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं बड़ी पुत्री खुशी 10 वर्ष दिलकुश 8 वर्ष व अंकित 5 वर्ष है दिलकुश की एक कच्ची झोपड़ी है जिसमें ऊपर पॉलिथीन डालकर गुजर-बसर करता है वही उसी के समीप ही तिलक सिंह की मां अंगूरी देवी का एक छोटा सा कमरा है कमरे के पास ही एक ईटों का खंबा खड़ा हुआ था। कल शाम लगभग 8:00 बजे के दोनों बच्चे दिलखुश अंकित की मां भूरी देवी ने खाना बनाया था जहां पर दिल खुश हुआ अंकित अपने दादी अंगूरी देवी के पास बैठ कर खाना खा रहे थे तभी अचानक हल्की बूंदाबांदी हुआ हल्की हवा चलने से ईट का खंभा दोनों दिलखुश व अंकित दोनों सगे भाइयों के ऊपर खंभा गिर गया जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई परिजन किसी तरह उनको सरकारी अस्पताल भी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तिलक सिंह ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी व लेखपाल ने घर का मौका मुआयना कर कच्ची झोपड़ी व तिरपाल पड़े होने की रिपोर्ट भी ब्लॉक में दी थी लेकिन फिर भी शासन द्वारा आवास मंजूर नहीं हुआ इसी तरह कच्ची झोपड़ी में त्रिपाल डालकर गुजर-बसर करता था मैं उन्हीं के पास उसकी मां अंगूरीदेवी भी रहती है उसका भी एक अच्छा कमरा है उसी कमरे के पास 18 का पुराना जर्जर खंबा खड़ा हुआ था जिसके गिरने से दिल को छुआ अंकित की मौत हो गई दिलकुश प्राथमिक विद्यालय प्रहलादपुर में कक्षा एक का छात्र था तथा अंकित अभी इसी वर्ष स्कूल में जाना शुरू किया था लेकिन अभी स्कूल में दाखिला नहीं हो पाया था दोनों बच्चों की मौत से पिता दिल तिलक सिंह वह माधुरी देवी का रो रो कर बुरा हाल है दो बच्चों की मौत की खबर पाकर भोगनीपुर कोतवाल राजेश कुमार सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक रंजीत वह भारी पुलिस बल के साथ नायब तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है उप जिलाधिकारी अजय कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शासन से आपदा राहत कोष से परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी व राशन कोटेदार के द्वारा उनको राशन भी मुहैया कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed