औरैया-(अटसू) कस्बे के मोहल्ला लोहिया नगर में सुबह के करीब नौ बजे के करीब घर से नहा धोकर पूजा करने के लिए मंदिर पर जाते समय गेट खोलने को हाथ बढ़ाया गेट में हाथ छूते ही पहले से गेट में आ रहे करें बिजली के करंट लगने से महिला जमीन पर गिर पड़ी अचानक गिरते देख घर में मौजूद बेटे डंडे डंडे से हटाते हुए एंड परिवारी जनों को सूचना दी और गंभीर हालत में सीएससी अस्पताल अजीतमल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया महिला की अचानक मौत से बेटों समेत अन परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।
परिवारी जनों ने मौत की सूचना पुलिस समेत उप जिलाधिकारी को फोन से दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव परिजनों को सौंपा परिवारी जनों ने शव का पीएम ना कराने की इच्छा जाहिर की। जानकारी के मुताबिक कस्बे के राम बिहारी पत्नी सरोज उम्र 55 वर्ष सुबह के समय नहा धोकर मन्दिर पूजा के लिए घर से निकलते ही पहले से आ रही गेट में करंट की चपेट में आ गई और मौत के मुंह में समा गई मृतिका के पति कस्बे में चाट की ठेली लगाके जीवन यापन करते थे जिनके दो बेटे विवेक और सचिन पढ़ाई के साथ साथ व्यवसाय में हाथ बताते थे अचानक मां की मौत से पति समेत दोनों बेटे निस्तब्ध हु कर रोए जा रही थे। वही पति राम बिहारी ने पत्नी की बिजली करंट से मौत होने की सूचना पुलिस वाह तहसील प्रशासन को दी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अटसू देवेंद्र प्रसाद में जानकारी करते हुए शव का पंचनामा किया मृतका के पति में शव का पीएम नौकरानी की इच्छा जाहिर की जिसके चलते पुलिस ने शव परिजनों को शॉप दिया इस संबंध में कोतवाल प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया की महिला की मौत बिजली का करेंट लगने होने की सूचना मिली है पंचनामा भर सव परिजनों को दे दिया गया।
रिपोर्रटर – रजनीश कुमार