हरदोई……….हरपालपुर। अरवल थाना क्षेत्र के कुलिया गांव में सोमवार को कच्चे कुएं की सफाई के दौरान किनारे धंसने से मलबे में दबकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।कुलिया गांव निवासी राम मित्र (45) सोमवार को अपने घर के सामने बने कच्चे कुआं की अंदर घुसकर सफाई कर रहा था। इस दौरान कुआं की कच्ची मिट्टी ढह गई। इसके मलबे में राममित्र दब गया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी मशीन से कुआं की मिट्टी हटवाकर उसे बाहर निकाला गया।


जब तक उसे बाहर निकाला गया, उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। उसे सीएचसी हरपालपुर भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed