हरदोई……….बिलग्राम। राजघाट से अंतिम संस्कार करके लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-टॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से पांच लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बरगावां निवासी शेष पाल की पत्नी रश्मि की बीमारी से मौत हो गई थी। सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली से ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करने राजघाट गए थे।
वहां से लौटते समय बिलग्राम कनौज मार्ग पर गुलाब बाड़ी चुंगी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली समेत पलट गया। हादसे में पतिराखन (70), मुंशी (73), संतराम (45), बुद्ध सेन (36), राजेश पाल (60), जगदीश (35), राम केवल (40), पन्ना (45), परशुराम (50), ज्ञानी (23), शिवकुमार (58), शेष पाल (25) घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बिलग्राम सीएचसी भेजा। जहां से डॉक्टरों ने राजेश पाल, परशुराम, पतिराखन, मुंशी, राम केवल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर करीब 25 ग्रामीण सवार थे।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला