10 जुलाई 2022 दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के अंतर्गत शहर औरैया के सदर चौराहे पर “यातायात संचेतना” कार्यक्रम को आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सी ओ सुरेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा हमारे मानव जीवन का हिस्सा है जिससे जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है इसलिए जिम्मेदार बने और यातायात नियमों का पालन करें व्यापारी नेता राजेश बाजपेई ने आये हुए अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की । शहर कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब लोग आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए बने हैं लेकिन हैलमेट आपके साथ साथ आपके परिवार की खुशियों को भी सुरक्षित रखता है व्यापार मंडल के जिला महामंत्री रीतेश गुप्ता ने सड़क सुरक्षा के ब्रांड एम्बेसडर विक्रान्त दुबे सहित आये हुए आला अफसरों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया । टी आई डॉ के के मिश्रा ने सदर बाजार, हलवाई खाना और होमगंज मुहल्ले में गली गली जाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम का सफल संचालन व्यापारी नेता अमर विश्नोई ने किया इस मौके पर निझाई चौकी इंचार्ज गिरीश चन्द्र, नारायनपुर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार, ब्रह्मनगर चौकी इंचार्ज विकास त्रिपाठी सहयोगी संस्था एक विचित्र पहल से आनन्द नाथ व व्यापार मंडल से सक्षम गुप्ता, मनीष पोरवाल, रमाकांत मिश्रा, दीपक वर्मा, रानू पांडेय, छैया त्रिपाठी, भानु राजपूत, दीपक अग्रवाल, पिट्टू सरदार और यातायात पुलिस से आशीष सचान, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, धीरज उत्तम, विजय कुमार सहित तमाम थाना पुलिस के हमराही मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राजेश कुमार
जनपद औरैया यूपी