हरदोई………हरपालपुर। कटरा-बिल्हौर मार्ग पर मंगलवार सुबह बद्रीपुरवा गांव के पास बर्फ की ठेली लेकर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।नयापुरवा गांव के मजरा रोशनपुर निवासी रामू (30) फेरी लगाकर बर्फ बेचता था। मंगलवार सुबह वह घर से ठेली लेकर बर्फ बेचने हरपालपुर कस्बा आ रहा था।
कटरा बिल्हौर मार्ग पर बद्रीपुरवा गांव के पास सामने से आए अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। इससे साथ ही ठेली भी क्षतिग्रस्त हो गई।राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रामू के परिवार में पत्नी सरिता के अलावा दो बेटे और एक बेटी है।
वह बर्फ बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। एसएसआई मारकंडेय सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला