धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो):उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने परिवहन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर स्कूली वैन/बस की रफ्तार तेज होने की शिकायत की है। आयेाग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि आयोग के संज्ञान में आया है कि वाहन चालक क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा कर वैन चलाते हैं और निर्धारित रफ्तार से भी तेज गति से चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभवना बनी रहती है। उन्होंने परिवहन विभाग से इसकी मॉनिटरिंग व जांच करने के निर्देश दिए हैं और इसकी रिपोर्ट तलब की है।