हरदोई………संडीला। ननिहाल से गुरुवार सुबह खेलते समय लापता हुआ मासूम बस अड्डा पुलिस चौकी के पास रोते मिला। महिला आरक्षी ने बच्चे को रोता देख उसे कोतवाली लेकर गई।पुलिस ने व्हाट्स ऐप ग्रुपों पर बच्चे की फोटो शेयर कर दी। सूचना मिलने पर परिजन आ गए। बेटे को पाकर परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा की।
कानपुर निवासी शबनम का मायका संडीला कस्बे में उन्नाव मार्ग पर है। बुधवार को वह पति इस्माइल व तीन वर्षीय बेटे शिफान के साथ मायके आई थी।
गुरुवार सुबह उसका बेटा दरवाजे के बाहर खेल रहा था। खेलते समय वह लापता हो गया। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। दोपहर में वह बस अड्डा स्थित पुलिस चौकी के पास पहुंच गया।चौकी पर तैनात आरक्षी रुक्मिणी ने उसे रोता देखा तो दुलारते हुए पहले चौकी फिर कोतवाली ले गई। इसके बाद पुलिस ने व्हाट्स ऐप ग्रुपों पर बच्चे की फोटो शेयर कर दी और मुख्यमार्गों पर बच्चे के परिजनों की तलाश की।
सूचना मिलने पर परिजन कोतवाली पहुंच गए। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला